उत्तराखंड: (शर्मनाक)- लोकगायक ने बनाया युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब, फिर जंगल में छोड़ हुआ फरार

Pahad Prabhat News Uttarakhand: एक घटना उत्तराखंड को शर्मसार कर देने वाली है। चकराता के एक लोकगायक ने एक युवती पर शारीरिक संबंध का दबाव बनाया। युवती बड़ी मुश्किल से उसके चंगुल से छूटकर भाग निकली। आरोप है कि जब युवती ने इससे मना किया तो वह उसे जंगल में छोडक़र भाग गया। पीडि़ता की शिकायत पर प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार मामला 14 अप्रैल का है जब प्रेमनगर क्षेत्र में एक कार्यक्रम था। पीडि़ता भी वहां गई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वह अपने घर आ रही थी। इसी दौरान उसके सामने एक कार आकर रुकी तो देखा कि उसमें लोकगायक अज्जू तोमर बैठा हुआ था। अज्जू युवती को अपने साथ चकराता की ओर ले जा रहा था कि तभी उसने अचानक कार सडक़ किनारे रोक ली।

युवती ने कारण पूछा तो वह उससे उल्टी-सुल्टी बातें करने लगा। आरोप है कि इसके बाद अज्जू ने युवती का हाथ पकड़ा और धूलकोट के जंगलों में ले गया। वहां उसने युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। जब युवती ने मना किया तो आरोपी ने उसे धमकियां भी दी। युवती का आरोप है कि वह थोड़ी देर बाद उसे जंगल में छोडक़र भाग गया। वह जैसे-तैसे ऑटो से घर आई। उस दौरान उसका मोबाइल बंद था वह किसी को यह बात नहीं बता सकी। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्जू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।







लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज फॉलो करें
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें