उत्तराखंडः पटवारी/लेखपाल पेपर लीक होने से भर्ती परीक्षा हुई निरस्त, अब इस दिन होगी दोबारा परीक्षा…

खबर शेयर करें

Patwari Pepar Leak Uttarakhand: एक बार फिर उत्तराखंड सुर्खियों में है। पेपर लीक से पिछले साल उत्तराखंड का नाम पहली बार देशभर में छाया था। इसके बाद लगातार दावे होते रहे कि अब किसी भी हाल में पेपर लीक नहीं हो पायेगा। लेकिन रविवार को हुई पटवारी और लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हो गया। जिसके बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया है। अब इस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए लाखों बेरोजगारों को बड़ा झटका लगा है। आगे पढ़िये पूरी खबर…

बता दें कि पटवारी , लेखपाल के 563 पदों पर आठ जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया गया था। पटवारी/लेखपाल भर्ती परीक्षा निरस्त होने से इस परीक्षा में शामिल हुए 114071 अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० से वार्ता के दौरान उनके द्वारा अवगत कराया गया है कि आरोपी संजीव प्रकाश चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी द्वारा अपनी अभिरक्षा में रखे गये लगभग 380 प्रश्नों को अवैध रूप से अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराया गया है। प्रश्नगत परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न सम्मिलित थे, जिनमें से कुछ प्रश्न आरोपियों को उपलब्ध कराये गये प्रश्नों में सम्मिलित थे। इससे यह विदित होता है कि सम्पूर्ण प्रश्न-पत्र लीक नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा प्रश्नगत प्रकरण में आरोपियों के विरूद्ध संगत धाराओं में एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आयोग के कार्मिक संजीव प्रकाश चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी, अतिगोपन-3 को आयोग द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। आगे पढ़िये पूरी खबर…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः 10वीं के छात्र-छात्राओं के भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण दल को सीएम धामी ने फ्लैग ऑफ कर किया रवाना...

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आयोग द्वारा दिनांक 08 जनवरी, 2023 को आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा-2022 निरस्त कर दी गयी है अब उक्त परीक्षा पुनः दिनांक 12 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी। दिनांक 12 फरवरी, 2023 को पूर्व निर्धारित सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक परीक्षा-2022 अब दिनांक 19 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त अन्य समस्त परीक्षायें एवं साक्षात्कार आयोग द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा कैलेण्डर के अनुसार आयोजित की जायेगी। आगे पढ़िये पूरी खबर…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: इस दिन लगेगा भीमताल में किताब कौतिक, ऐसे दिखेंगी पहाड़ की संस्कृति की झलक...

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग मुख्यालय के अधिकारी संजीव चतुर्वेदी की ओर से पटवारी/लेखपाल परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने का मामला सामने आने के बाद आयोग की अन्य परीक्षाएं भी सवालों के घेरे में आ गई हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक से परीक्षा को निरस्त कर दिया है।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *