उत्तराखंडः पति नशा तस्करी में जेल में बंद, अब पत्नी भी स्मैक के साथ गिरफ्तार
Kichha News: किच्छा पुलिस ने सोमवार को एक महिला को 3.85 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। यह महिला नशा तस्करी में शामिल थी और एक महीने पहले ही जेल से छूटी थी। पुलिस के मुताबिक, महिला का पति भी नशे की तस्करी के आरोप में पहले से जेल में बंद है। सोमवार को वार्ड 16, बीस फीटा रोड पर सत्यापन अभियान चला रही थी। इस दौरान हरिशंकर के घर के पास, झोपड़ी के पीछे एक महिला संदिग्ध स्थिति में देखी गई। पुलिस को देखते ही वह तेज कदमों से भागने लगी। महिला की संदिग्ध हरकत को देखते हुए पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
पुलिस ने सोमवार को वार्ड 16 बीस फीटा रोड पर सत्यापन अभियान के दौरान नशा तस्करी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया। शक होने पर महिला का पीछा किया गया, जिसमें उसने भागते हुए एक पन्नी फेंकी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और फेंकी गई पन्नी से 3.85 ग्राम स्मैक बरामद की। पूछताछ में पता चला कि महिला इससे पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है और हाल ही में रिहा हुई थी।
पूछताछ में महिला ने अपना नाम पप्पी (33), निवासी वार्ड 16, विकास कॉलोनी बताया। महिला हाल ही में नशा तस्करी के मामले में जेल से छूटी थी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला किस नेटवर्क के साथ काम कर रही थी और उसके अन्य साथियों का क्या रोल है।