उत्तराखंडः हल्द्वानी के हर्षवर्धन बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, आप भी दीजिए बधाई

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी के मल्ला गोरखपुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह परिहार के पुत्र हर्षवर्धन सिंह परिहार एनडीए की पासिंग आउट परेड के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में रिक्रूट हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिजनों में जहां खुशी का माहौल है तो वहीं शहर के गणमान्य लोग व अधिवक्ता हर्षवर्धन की उपलब्धि पर पूरे परिवार को बधाई दे रहे हैं।

सेना में बतौर लेफ्टिनेंट के रूप में शामिल हुए हर्षवर्धन के पिता वीरेंद्र सिंह परिहार वरिष्ठ अधिवक्ता है और माता रेखा परिहार आर्मी स्कूल बरेली में शिक्षिका के रूप में तैनात है। कठिन मेहनत, लगन और परिश्रम से एनडीए की परीक्षा पास कर आज IMA देहरादून में पासिंग आउट परेड में शामिल होकर माता-पिता ने इस गर्व के क्षण का अनुभव लिया । बेटे को सेवा में लेफ्टिनेंट के रूप में अफसर बनता देख माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।