उत्तराखंडः आई लव यू’ लिखकर अखबार डालना पड़ा महंगा, मनचले हॉकर को एक साल की जेल

खबर शेयर करें

देहरादून : अखबार बांटने के बहाने एक हॉकर को महिला से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। एकतरफा प्रेम में पागल इस हॉकर ने पहले तो अखबार पर “आई लव यू” और अपना मोबाइल नंबर लिखकर घर में डालना शुरू किया, फिर मिलने का दबाव बनाने लगा।

हॉकर शैलेंद्र सिंह कठैत रोज अखबार डालते-डालते महिला पर दिल हार बैठा। कभी अखबार पर “मिलने आना”, तो कभी “मुझसे बात करो” जैसी बातें लिखने लगा। महिला ने पहले अनदेखा किया, लेकिन जब ये हरकतें बढ़ीं तो उसने विरोध जताया।

हद तब हो गई, जब 22 फरवरी 2020 को हॉकर ने अखबार पर “आई लव यू” और “कल बाला सुंदरी मंदिर चलेंगे लिखकर डाला। महिला ने फटकार लगाई तो वह जबरदस्ती घर में घुस आया और हाथ पकड़कर बदतमीजी करने लगा। शोर मचाने पर महिला के परिजन पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का आयोजन

न्यायिक मजिस्ट्रेट चतुर्थ सोनम रावत की अदालत ने आरोपी शैलेंद्र सिंह कठैत को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत दोषी करार देते हुए एक साल का कठोर कारावास और ₹1000 का जुर्माना लगाया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।