उत्तराखंडः नशे में धुत नाबालिग ने दौड़ाई बिना टायर के रिम में कार, सड़क पर उठती रही चिंगारी
Khatima News: सोमवार रात नशे में धुत नाबालिग कार चालक ने दूसरी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी कार का अगला टायर फटकर निकल गया। चालक इतना नशे में था कि वह कार को रिम में ही दौड़ाता रहा। इस दौरान बाजार क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। हादसे में चार लोग चोटिल हो गए। इसके बाद लोगों ने कार को घेर लिया। कार से निकले दोनों नाबालिगों का पुलिस एक्ट में चालान करने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, देर रात पीलीभीत रोड से गुजरते हुए, नाबालिग चालक ने अपनी कार को रिम पर ही दौड़ाया, जिससे सड़क पर चिंगारी उठती रही और लोगों में दहशत फैल गई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका। अंततः, पुलिस ने बाइक से पीछा कर कार को कृष्णा टॉकीज के पास रुकवाया, जहां जनता ने कार को घेर लिया।
कार में दोनों नाबालिगों को नशे की हालत में पाया गया, जिससे स्थिति की गंभीरता का पता चलता है। हालांकि पुलिस ने उन्हें पुलिस एक्ट के तहत चेतावनी देकर छोड़ दिया, लेकिन इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है। इस तरह के मामलों में, नाबालिगों के साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। इससे भविष्य में ऐसी लापरवाहीपूर्ण घटनाओं को रोका जा सके।