उत्तराखंडः पांच लाख की चरस के साथ चालक-परिचालक गिरफ़्तार, बस से होती थी सप्लाई
Dehradun News: राजधानी पुलिस की चैकिंग के दौरान थाना सहसपुर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कुछ नशा तस्करों द्वारा बस के माध्यम पहाड़ी जिलों से अवैध चरस को देहरादून सप्लाई किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने एक निनजी बस से करीब ढाई किलोग्राम चरस पकड़ी। पुलिस ने बस के चालक और परिचालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार प्राइवेट बस संख्या यूके07पीए 0712 गुन्दयाड गांव पुरोला उत्तरकाशी से देहरादून आ रही थी, चेकिंग के दौरान रोक कर चैक किया गया तो बस में सीट के नीचे बने केबिन के अंदर से पुलिस को 05 लाख रुपये कीमत की दो किलो 580 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसे बस के चालक व परिचालक द्वारा उत्तरकाशी से तस्करी कर देहरादून लाया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा मौके से बस चालक नसीम व परिचालक तालिब को गिरफ्तार कर लिया। बस गर्ग ट्रेवल्स, देहरादून की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।