उत्तराखंड: दूरी हुई कम, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: उत्तराखंड परिवहन निगम के पिथौरागढ़ डिपो ने हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के लिये रोडवेज बस सेवा की शुरुआत कर दी है। गौरतलब है कि इससे यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा। बता दें कि यह बस विभिन्न मार्गों से होते हुऐ भीमताल-खुटानी बैंड-धानाचुली-शहर फाटक-छडजा-देवलाथल–चलनी छीना-सुआखान-दन्या-घाट–पिथौरागढ़ पहुंचेगी।

यहां से वापसी के समय भी रोडवेज बस इसी मार्ग से जाएगी। बता दें कि अब यात्रियों को इस मार्ग से करीब 30 किलोमीटर कम सफर करना पड़ेगा। जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में ज्यादा देर भी नहीं लगेगी। बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी आराम मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News: गर्लफ्रेंड ने बनाया नया बॉयफ्रेंड तो प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम, लोहाघाट का छात्र आया था भीमताल

इसके अलावा आपको बता दें कि रोडवेज ने हल्द्वानी से टनकपुर, बनबसा, सितारगंज रूट के लिए गुरुवार से बसों का संचालन शुरू कर दिया है। गौला पुल बंद होने की वजह से बसें काठगोदाम होते हुए भेजी जा रही हैं। जिससे किराया भी 15 रुपए बढ़ गया है। काठगोदाम डिपो की नैनीताल बस सेवा भी शुरू हो गई है। फिलहाल एक ही बस संचालित की जा रही है। जो भीमताल, भवाली होते हुए नैनीताल जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page