उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- यहां नदी में समाया वाहन, चार की मौत दो घायल…

खबर शेयर करें

Uttarkashi Accident News: उत्तराखंड से इस वक्त की दुखद खबर सामने आ रही है। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे पर सैंज में आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायलों अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार किया जा रहा है। वाहन में कुल 6 यात्री सवार थे। आगे पैरा पढ़े…

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम गंगोत्री हाईवे के पास वाहन एक्सीडेंट की खबर मिली। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ की टीम एवं जिला चिकित्सालय से एक एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुई। इस दौरान हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था। इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। फिलहाल खबर अपडेट रहेगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।