अनोखा विवाह : हल्द्वानी की ‘हर्षिका’ ने भगवान श्रीकृष्ण से रचाई शादी

खबर शेयर करें

Halwani News: यह अनोखी शादी का अद्भुत नजारा था, इस विवाह के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की गई कि प्रेम और भक्ति किसी भी सांसारिक बंधन को नहीं मानते। बात उत्तराखंड के हल्द्वानी की हो रही है, जहां हर्षिका पंत ने भगवान श्रीकृष्ण से विवाह रचा लिया। हर्षिका ने भगवान श्रीकृष्ण को अपना पति मानकर धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ उनसे शादी की।

शादी में पहुंचे 300 बराती

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी दिव्यांग हर्षिका ने भगवान कृष्ण से विवाह रचाकर ईश्वर के प्रति समर्पण जताया है। आठ साल की उम्र में श्रीकृष्ण को पति मानने वाली हर्षिका ने मीराबाई की तरह अपने जीवन को श्री कृष्ण को समर्पित कर दिया है। आज को बैंड बाजे की धुन और 300 से अधिक बरातियों की मौजूदगी में हर्षिका ने श्रीकृष्ण की मूर्ति से विवाह किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः APS में गांधी व लाल बहादुर की जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान

वृंदावन से पहुंची श्रीकृष्ण की मूर्ति

गौरतलब है कि विवाह की तैयारियां छह माह से चल रही थीं। उनके पिता पूरन चंद्र पंत ने बेटी के विवाह के लिए वृंदावन में निमंत्रण भेजा और वहां से नौ इंच की भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति तीन जुलाई को धूमधाम से उनके घर पहुंची। बुधवार महिला संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस विवाह में 300 से अधिक लोगों को निमंत्रण भेजा गया। दो पंडितों ने विवाह कराया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-10 दिन बाद होगी नये डीजीपी की ताजपोशी, चर्चाओं में इनका नाम

पैरालाइज से पीड़ित है हर्षिका

हर्षिका के पिता पूरन चंद्र पंत व्यवसायी हैं और बागेश्वर में उनकी दुकान है। पैरालाइज होने और हल्द्वानी में इलाज चलने के कारण वर्ष 2021 में उन्होंने यहां घर बना लिया। उनके दो बच्चे हैं जिसमें बेटी बड़ी है और बेटा छोटा है। उन्होंने बताया कि बेटी का बचपन से कान्हा के साथ ऐसा लगाव रहा है कि वह उन्हीं से विवाह की जिद बांध बैठी थी। बेटी की इच्छा का सम्मान करने के लिए परिवार ने यह फैसला लया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।