दुखद: बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल हुए हादसे का शिकार, आई गंभीर चोटें, सीएम धामी ने की स्वास्थ लाभ की कामना…

खबर शेयर करें

Jubin Naotiyal बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल एक हादसे का शिकार हो गए हैं। इस चलते उन्हें गुरुवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हुआ यूं कि जुबिन नौटियाल सीढ़ियों से गिर पड़े और उन्हें काफी चोट लगी है। बताया जा रहा है कि सिंगर की कोन्ही टूट गई तो पसलियों में क्रेक आया है। वहीं सिर पर भी चोट लगी है। इस घटना के बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इन दिनों वह अपने ट्रेंडिंग गानों ‘तू सामने आए’, ‘मानिके’, ‘बना शराबी’ के चलते खासा चर्चा में थे। बैक टू बैक वह कई इवेंट और कार्यक्रम में भी हिस्सा लेते हैं। साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी वह छाए रहते हैं।

गुरुवार को जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) सीढ़ियों से फिसल गए। इस हादसे में उन्हें काफी गंभीर चोट आई है।। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि जुबिन नौटियाल के दाएं हाथ में काफी चोट आई है। डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी है।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *