हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश से मिले तिपहिया ऑटो चालक

खबर शेयर करें

Haldwani News: तिपहिया ऑटो टैक्सी मालिक चालक वेलफेयर सोसाइटी, हल्द्वानी-नैनीताल के शिष्टमंडल ने आज विधायक सुमित हृदयेश से उनके निवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान चालकों ने प्रशासन द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न और बिना पक्ष सुने उन पर बनाए जा रहे दबाव को लेकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। चालकों ने बताया कि प्रशासन की इस मनमानी से उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है, जो कि अत्यंत अमानवीय और अन्यायपूर्ण है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने पत्नी संग डाला वोट, मतदाताओं से की ये अपील

विधायक सुमित हृदयेश ने चालकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट, एस.पी सिटी, आर.टी.ओ. से फोन पर बातचीत की और उनके त्वरित समाधान हेतु निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि चालकों के हितों की सुरक्षा और न्याय की सुनिश्चितता के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आई स्कूटी सवार छात्रा की मौत, घर में मचा कोहराम

विधायक ने कहा, “हमारी प्राथमिकता जनता की समस्याओं को हल करना है और कोई भी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने चालकों को भरोसा दिलाया कि प्रशासनिक दबाव से निपटने के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-25 को होगी मतगणना, पुलिस ने बदला शहर के वाहनों को रूट

इस दौरान टेम्पो एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.केदार पालड़िया, प्रिंस आहूजा, गिरीश जोशी,पंकज नेगी, जसोद देयोपा, दया किशन पांडे, पूरन कार्की, सोनू सिंधी, चिंतामणि पोखरिया, हरीश चन्द्र तिवारी सहित समस्त ऑटो चालक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।