सोमेश्वर: (स्याल्दे बिखोती मेला लोद)- युवा गायिका रुचि आर्य के गीतों में झूमी लोदघाटी, बच्चों ने सुंदर नृत्य से जीता दिल…

खबर शेयर करें

Someshwar News: आज सोमेश्वर के लोद घाटी में लोद घाटी सांस्कृतिक मंच द्वारा भव्य स्याल्दे बिखोती मेले का आयोजन किया गया। मेले में युवा गायिका रुचि आर्य ने अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लिया। वही हास्य कलाकार आनंद बल्लभ भट्ट ने अपनी कविताओं से लोगों को जमकर गुदगुदाया। साथ ही क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने शानदार नृत्य से सबका मन मोह लिया। मेले का भव्य रूप देख हर कोई झूम उठा। मेले में आए लोगों ने आयोजकों की जमकर तारीफ की। आगे पढ़िए…

इससे पहले लोद स्याल्दे बिखोती मेले का विधिवत् पूजा अर्चना के साथ मन्दिर के पुजारी शंकर दत पाटनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। फिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोद, पच्चीसी, इंटर कॉलेज सलोंज, शिशु मंदिर झुपुलचौरा के छोटे छोटे बच्चों द्वारा कुमाऊनी गीतों पर सुंदर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। सुप्रसिद्ध कुमाऊनी कलाकार आनन्द भट्ट द्वारा पलायन पर अरे नहे गया पहाड़ थात क छोड़ी वेर टपकी झोई भात के छोड़ ताक सडी पिसु कचु पाणि जैसे हास्य कविताओं से लोगों को संदेश देते हुए खूब गुदगुदाया। कविताओं को सुन हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हो गया। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन, देवभूमि के साथ खेलभूमि भी बना उत्तराखंडः अमित शाह

इसके हर साल की तरह लोद गोलू मन्दिर में स्याल्दे बिखोती मेले पर रमेलाडूगरी व बड़गांव के ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक रूप अपनी प्राचीन पौराणिक परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए अपने निसाण, दमुवा, नगाड़े, रणसिंह और बिनबाजे के साथ लोद प्राचीन गोलू देवता मंदिर में सुख समृद्धि शांति की कामना की। आगे पढ़िए…

इस बार लोद घाटी सांस्कृतिक मंच लोद द्वारा प्राचीन गोलू देवता मंदिर परिसर फूलों मालाओं और लाईटो से सजाया गया है। पहली बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आई युवा गायिका रूचि आर्य हाय ककड़ी झिलमा बीड़ी का बंडल जैसे गाने गाकर महफिल लूट ली, रूचि ने ऐसा सुर लगाया कि हर कोई झूम उठा। दर्शकों के बीच लोग अपने स्थान पर झूमने लगे। मेले के पहले दिन रूचि मैदान मार ले गई। उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोगों को फोटो के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इसके अलावा लोकगायक भूपेंद्र सिंह रावत ने अपने गीतों से दर्शकों को खूब झुमाया। शाम को मेले से घर जाते समय हर किसी के चेहरे पर मुस्कान थी। हर किसी ने मेले का तारीफ की। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: राष्ट्रीय खेलों के समापन के बाद शुभंकर मौली का स्वागत, राष्ट्रीय फलक पर छाया उत्तराखंड

इस मौके पर लोद घाटी सांस्कृतिक मंच लोद के अध्यक्ष कुंदन सिंह भंडारी ने बताया कि पहली बार लोद में दो दिवसीय मेले आयोजन किया जा रहा है। वैसे यहां मेला तो वर्षों से लगते आया है लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम कभी नहीं हुए। इस बार क्षेत्रीय युवाओं के सहयोग से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र की जनता ने अपना भरपूर सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि शाम को स्टार नाइट कार्यक्रम में लोकगायक विनोद आर्य अपने प्रस्तुति देंगे। जबकि 16 अप्रैल यानी रविवार को लोकगायिका माया उपाध्याय मेले में प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम में अध्यक्ष कुन्दन सिंह भण्डारी, शंकर मेहरा, तारादत्त पाटनी, शेखर पाटनी, गोपाल सिंह, हीरा सिंह, पंकज जोशी, बहादुर सिंह, ललित मोहन, मन्दिर पुजारी शंकर दत पाटनी, नरेंद्र पाटनी, कैलाश भेटारी समेत कई लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन अध्यापक हुकुम सिंह फलियाल ने किया। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमेश्वर थानाध्यक्ष विजय नेगी सहित पूरी पुलिस टीम मुस्तैद रही।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।