शाबास भुलाः नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप में हल्द्वानी के भावेश का चयन, परिवार में खुशी का माहौल

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी के भावेश का 28 से 31 मार्च तक पंचकूला हरियाणा में होने वाली माउन्टेन नेशनल साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। भावेश ने 10 मार्च को हल्द्वानी के छोटा कैलास अमृतपुर टायल किया था। बेटे के चयन के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं लोग उन्हें बधाई देने पहुंच रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विधायक सुमित हृदयेश ने किया जीते हुए पार्षदों का स्वागत

मात्र 13 वर्ष की उम्र में भावेश ने अपनी प्रतिभा का कमाल दिखाते हुए साइक्लिंग चैंपियनशिप अपना दबदबा बनाया है।
भावेश को उनके कोच मनीष वर्मा ने साइकिलिंग की ट्रेनिंग दी है। भावेश के पिता इंद्र सिंह मेहरा एक व्यवसायी है। भावेश बताते है कि साइकिलिंग की प्रेरणा उनके पिता से मिली है। उनके पिता भी स्वस्थ रहने के लिए साइकिलिंग करते है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- बरेली रोड पर बाइक और ट्रक की भिड़ंत, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

भावेश ने राज्य के अंतर्गत हुए प्रतियोगिता में हल्द्वानी में पहला,खटीमा में हुए प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वह हिमाचल में भी प्रतिभाग कर चुके है। भावेश को हर दिन 80 किमी से 150 किमी तक का अभ्यास कोच कराते है। भावेश 150 किमी तक का सफर साढ़े चार घंटें में तय कर लेते है। भावेश का कहना है कि वह भविष्य मंे भारतीय साइकिलिंग टीम में जाना चाहते है, जिससे वह अपने राज्य, देश का प्रतिनिधित्व अंतरास्ट्रीय स्तर पर कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जनादेश का अपमान कर रही कांग्रेस: चंदन बिष्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।