पिथौरागढः एशियन स्कूल में मची गुरू पूर्णिमा की धूम, हिमालय योगी श्री श्री 1008 स्वामी विरेन्द्रानंद जी ने कही ये बात…

खबर शेयर करें

Pithoragadh News: गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पिथौरागढ़ के एशियन स्कूल में गुरू पूर्णिमा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। तीन दिवसीय दत्ता़़़त्रेय यज्ञ में वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर हिमालय योगी श्री श्री 1008 हिमालयन पीठाधीश्वर स्वामी विरेन्द्रानंद जी पंचदशनाम जूना अखाड़ा ने गुजरात, महाराष्ट, दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश के आए सभी भक्तजनों से कहा कि जीवन में गुरू को पाने का रास्ता भावतीथ ध्यान है। इसका लगातार अभ्यास करने से हम गुरू के प्रति विश्वास को प्राप्त कर सकते है। श्री श्री 1008 हिमालयन पीठाधीश्वर स्वामी विरेन्द्रानंद जी सभी को सत्य कर्म पर चलने की शिक्षा दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज ने वार्डों में जनसभाएं कर मांगें वोट

इस अवसर पर उत्तराखंड के लोक गायक रमेश बाबू गोस्वामी और लोकगायिका रेश्मा शाह ने देर रात तक भजनों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। लोग पूरे भक्तिरस में डूब गये। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में दूर-दूर से आये लोगों ने पूरे कार्यक्रम की जमकर तारीफ की। आपको बता दे इससे पहले हिमालय योगी श्री श्री 1008 हिमालयन पीठाधीश्वर स्वामी विरेन्द्रानंद जी को दुबई में बेस्ट इंटरनेशनल आइकाॅन एजूकेटर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।