पिथौरागढः एशियन स्कूल में मची गुरू पूर्णिमा की धूम, हिमालय योगी श्री श्री 1008 स्वामी विरेन्द्रानंद जी ने कही ये बात…

खबर शेयर करें

Pithoragadh News: गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पिथौरागढ़ के एशियन स्कूल में गुरू पूर्णिमा बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। तीन दिवसीय दत्ता़़़त्रेय यज्ञ में वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर हिमालय योगी श्री श्री 1008 हिमालयन पीठाधीश्वर स्वामी विरेन्द्रानंद जी पंचदशनाम जूना अखाड़ा ने गुजरात, महाराष्ट, दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश के आए सभी भक्तजनों से कहा कि जीवन में गुरू को पाने का रास्ता भावतीथ ध्यान है। इसका लगातार अभ्यास करने से हम गुरू के प्रति विश्वास को प्राप्त कर सकते है। श्री श्री 1008 हिमालयन पीठाधीश्वर स्वामी विरेन्द्रानंद जी सभी को सत्य कर्म पर चलने की शिक्षा दी।

इस अवसर पर उत्तराखंड के लोक गायक रमेश बाबू गोस्वामी और लोकगायिका रेश्मा शाह ने देर रात तक भजनों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। लोग पूरे भक्तिरस में डूब गये। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में दूर-दूर से आये लोगों ने पूरे कार्यक्रम की जमकर तारीफ की। आपको बता दे इससे पहले हिमालय योगी श्री श्री 1008 हिमालयन पीठाधीश्वर स्वामी विरेन्द्रानंद जी को दुबई में बेस्ट इंटरनेशनल आइकाॅन एजूकेटर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *