नैनीतालः बदनाम हुआ गुलदार, आरोपी आसिफ युवती के अपहरण में हुआ गिरफ्तार…

खबर शेयर करें

Nainital News: विगत दिनों नैनीताल के एक गांव से संदिग्ध हालत में लापता युवती का नैनीताल के एक होटल में मुस्लिम युवक के साथ मिलना चर्चा का विषय बना है। जिसे गुलदार का शिकार होने की आशंका जताई जा रही थी, वह होटल के कमरे में मिली। जिसके बाद युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जबकि युवती को परिजनों को सौंप दिया दिया है। युवती को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब मामले की जांच रेगुलर पुलिस करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं के स्टार जितेन्द्र तोमक्याल: मदकोट से निकलकर कुमाऊंनी म्यूजिक इंडस्ट्री में कमाया नाम

बता दें कि शुक्रवार शाम नैनीताल के एक ग्रामीण क्षेत्र से 22 साल की युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिजनों और ग्रामीणों ने आशंका जताई की कही उसे गुलदार उठा ले गया है, मौके पर युवती के मोबाइल का कवर और कपड़े मिलने की सूचना थी। जिसके बाद आनन-फानन में वन विभाग की टीम ने सर्च आॅपरेशन चलाया, लेकिन युवती का कही पता नहीं चला। शनिवार दोपहर युवती नैनीताल के एक होटल में मिली। उसके प्रेमी आसिफ जलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- तीन IAS अधिकारियों के तबादले, इन्हें बनाया उधमसिंह नगर जिले का नया डीएम

सोमवार को बीडी पांडे अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण के बाद आरोपी को सीजेएम की न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेज दिया गया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी नैनीताल निवासी आसिफ जलाल पर धारा 365, 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। युवती को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब इस मामले की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपी जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: राजनीतिक विज्ञान से संबंधित 20 सामान्य ज्ञान के प्रश्न

वहीं युवती ने मीडिया से कहा कि साजिश के तहत तीन लोगों ने उसका अपहरण किया गया। नैनीताल में उसका सिम कार्ड तोड़कर नया सिम दिया गया। फेसबुक से उसकी पहचान आरोपी युवक से हुई थी। युवक ने उसे जॉब दिलाने का भी वादा किया था। जान के डर के कारण वह परिजन को कुछ नहीं बता सकी। उसके पूरे परिवार को युवक और उसके साथियों से खतरा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।