हल्द्वानी के दिलीप ने विश्व में किया उत्तराखंड का नाम रोशन, मंगल ग्रह को लेकर नासा ने दिया खास तोहफा
हल्द्वानी- शहर का प्रतिभावान युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप वाष्र्णेय ने उत्तराखंड का झंडा विश्व में बुलंद कर दिया है। जिसके बाद पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है। मंगलग्रह पर जीवन की संभावनाओं को तलाशने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल ग्रह पर हाल ही में अंतरिक्ष यान 2026 में भेजा जायेगा। जिसमें नासा ने हल्द्वानी निवासी दिलीप वाष्र्णेय को भी शामिल किया है। यह खबर जब उनको मिली तो वह खुशी से झूम उठे।
बता दें कि नासा ने 30 सिंतबर 2025 तक उन लोगों के नाम मांगे जिनको अंतरिक्ष में रूचि है। जिस पर विश्वभर से सैकड़ों लोगों ने अपने नाम भेजे। नासा ने कहा था कि यह मौका सभी आयु के लोगों को अंतरिक्ष यान का हिस्सा बनने का मौका देगा। जो मंगल ग्रह के बारे में अध्ययन करेगा। नासा का मिशन मंगल 2026 में लांच होगा। जिसमें हल्द्वानी के दिलीप वाष्र्णेय का चयन हुआ है। दिव्यांग सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप वाष्र्णेय का कहना है कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो पर भी जल्द ही मानव यान मंगल पर भेजने में सफल होगी। इस दौरान दिलीप को बधाई देने वाला तांता लगा रहा।