हल्द्वानीः पुलिस की वर्दी पहन महिला ने बनाई अश्लील रील, जब उतारी खुमारी तो गलती हुई फील
Haldwani News: उत्तराखंड पुलिस की वर्दी का गलत इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर अश्लील और भ्रामक कंटेंट पोस्ट करना एक महिला को महंगा पड़ गया। एसएसपी ’’प्रहलाद नारायण मीणा’’ ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया और उसे कड़ी चेतावनी दी।
पुलिस ने अनुसार कालाढूंगी क्षेत्र में एक महिला द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर अश्लील और भ्रामक वीडियो अपलोड किए जा रहे थे। इन वीडियो में अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी। एसएसपी नैनीताल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना कालाढूंगी के थानाध्यक्ष ’’पंकज जोशी’’ को कार्रवाई का निर्देश दिये। पुलिस ने महिला के खिलाफ ’’भारतीय दंड संहिता की धारा 204 और 205’’ के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सभी आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो हटवाये गये।
पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि उसने पुलिस की वर्दी ’’ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन’’ से खरीदी थी। उसका मकसद सोशल मीडिया पर फेमस होना और अधिक पैसा कमाना था। उन्होंने बताया कि नैनीताल पुलिस की सोशल मीडिया सेल ऐसे मामलों पर सतर्क नजर बनाए हुए है और इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।