हल्द्वानी: जंगल तबाह होने का इंतजार कर जारी की एडवाइजरी: बल्यूटिया

खबर शेयर करें

Haldwani News: उत्तराखण्ड प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा जब उत्तराखण्ड के बहुमूल्य जंगल तबाह हो गये उसके बाद एडवाइसरी जारी करना सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्न पेदा करता है।
बल्यूटिया ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा जब जंगलों में आग लगनी शुरू हुए तब मुख्यमंत्री दिल्ली में चुनावी सभाएँ कर भाजपा के लिए वोट माँग रहे थे । अब जब जंगल राख हो गये तब एडवाइजरी जारी कर गुड वर्क दिखाने की कोशिश कर जनता को गुमराह कर रहे हैं। सरकार पूर्णतया जंगल की आग बुझाने के प्रबंधन में विफल रही है, जिससे उत्तराखण्ड का भारी नुकसान हुआ है, जिसके लिये सरकार पूरी तरह दोषी है। उत्तराखण्ड में जंगल की आग की वजह से पर्यटन पूरी तरह प्रभावित हुआ है जिसकी दोषी उत्तराखण्ड सरकार है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बस चंद घंटों का इंतजार, फिर खुलेगा प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा

बल्यूटिया ने कहा डबल इंजन की सरकार ग्रीन बोनस से जनता को अवगत कराए कि उत्तराखण्ड को यूनियन बजट में केंद्र से पर्यावरण संरक्षण के लिये कितना बजट आवंटित हुआ है। बल्यूटिया ने कहा कि चाहे जंगल की आग बुझाने व आपदा प्रबंधन में सरकार पूर्णतया विफल रही है जिसके चलते कई लोगों की जान गई है जिसकी दोषी सरकार है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।