हल्द्वानी हिंसाः (बड़ी खबर)-एसएसपी मीणा ने की ताबड़तोड़ गिरफ्तारिया, अब 14 दंगाई किये अंदर…
Haldwani News:एसएसपी प्रहलाद मीणा के नेतृत्व में पुलिस एक के बाद एक दंगाईयों को सलाखों के पीछे भेज रही है। बनभूलपुरा हिंसा का मास्टर माइंड पिता-पुत्र अब्दुल मलिक और अब्दुल मोईद के घरों की पुलिस ने कुर्क कर दी है। वहीं फरार नौ दंगाईयों के पोस्टर भी जारी कर दिये थे। आज फिल्म रिलीज कर दी गई है। पोस्टर जारी करने के बाद तीन दंगाई पुलिस के कब्जे में आ गये। जिसके बाद आज पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 14 दंगाईयों को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस कुल ’58 उपद्रवियों’ की गिरफ्तारी कर चुकी है।
इसके अलावा मौहम्मद फैजान पुत्र अनीश अहमद निवासी नई बस्ती, वार्ड नंबर 26, मोमबत्ती की फैक्ट्री के सामने बनभूलपुरा जो दंगे वाले दिन उपद्रवियों द्वारा जो पैट्रोल बम इस्तेमाल किये गये उनमें से चार पैट्रोल बम फैजान के घर से बरामद किये गये हैं। वहीं सलीम मिकरानी पुत्र मौहम्मद आशिफ निवासी वार्ड नंबर 25, लाल स्कूल के पास, नई बस्ती, बनभूलपुरा और शहजाद उर्फ छोटा पुत्र मौहम्मद अशफाक निवासी निकट दुर्गा मन्दिर, इन्द्रानगर, बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है। जिसमें फैजान और शहजाद ने दंगे के दौरान गाड़ी में पैट्रोल डालकर थानाध्यक्ष मुखानी का सरकारी वाहन में आग लगाई थी। इनके अलावा दंगे में शामिल अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ हालिपुरा निवासी नई बस्ती काबी मस्जिद के पास निकट गोपाल मन्दिर बनभूलपुरा, मो. इमरान पुत्र अनीश निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 36, बनभूलपुरा, हैदर पुत्र मो. उमर निवासी मलिक का बगीचा वार्ड नंबर 31, मुस्तफा स्टोरिया के घर के पास बनभूलपुरा, जावेद उर्फ फिसड्डू पुत्र अब्दुल रईम निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा, गुड्डू वारसी उर्फ टीन पुत्र नसीम अहमद निवासी बड़ी मस्जिद के पीछे इन्द्रानगर, बनभूलपुरा और फहद पुत्र शफीक मिंया निवासी लाईन नंबर 10, आजाद नगर बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया है। आज कुल 14 दंगाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।