हल्द्वानीः APS में मची जश्न ए आजादी की धूम, बच्चों ने नृत्य से मोहामन

खबर शेयर करें

Haldwani News; स्वतंत्रता दिवस की 78वीं पावन बेला पर आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ हल्द्वानी में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। प्रातः तय समय पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिजन मंच पर उपस्थित हुए और मुख्य अतिथि भगत सिंह टोलिया (रिटायर्ड डीआईजी.) ‘विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त’ के करकमलों से ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद सभी अतिथियों, विद्यालय के स्टाफ एवं बच्चों ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी।

इस अवसर पर टोलिया के अलावा गोविंद सिंह कन्याल (रिटायर्ड कर्नल), दिनेश चंद्र पांडे (रिटायर्ड डायरेक्टर रेलवे), रवि कन्याल (रिटायर्ड आर्मी), लोकेश विष्ट (रिटायर्ड कर्नल), सोबन सिंह (रिटायर्ड कैप्टन), दलीप सिंह खर्कवाल (रिटायर्ड कैप्टन), शौर्य चक्र विजेता स्व. चन्द्र सिंह कार्की की पत्नी वीर नारी चन्द्रकला कार्की एवं विमला देवी, दीपा परिहार, समाजसेवी ललित सिंह चुफाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मंच पर मौजूद रहे। विद्यालय के ट्रस्टी भुवन चन्द्र उपाध्याय द्वारा मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को शाल भेंट करके सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- शनि बाजार में अवैध वसूली का वीडियो वायरल, एक्शन में नगर आयुक्त

स्वतंत्रता दिवस के इस महान पर्व पर विद्यालय के सभी अध्ययनरत छात्र-छात्राआंे ने कुमांऊनी, गढ़वाली, राजस्थानी, लोकगीतों, नृत्य, नाटक, जूडो-कराटे, जिमिनास्टिक, योग व आसन आदि कार्यक्रमों में शत प्रतिशत प्रतिभाग किया तथा नव रस प्रस्तुति देकर पूरे दिन मंच में समा बांधे रखा। बच्चों के मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मनमोह लिया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।