हल्द्वानी: दमुवाढूंगा प्रीमियम लीग में संभू क्लब की जीत, हृदयेश कुमार ने बढ़ाया खिलाडियों का मनोबल…



खबर शेयर करें
Haldwani News: आज जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा वार्ड न 36 हल्द्वानी में स्थित अम्बेडकर पार्क में चल रहे दमुवाढूंगा प्रीमियम लीग द्वारा आयोजित 9 ए साईड क्रिकेट टूर्नामेंट में युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश महासचिव युवा काँग्रेस उत्तराखंड हृदयेश कुमार आर्य शामिल हुए। अर्जुन ने उनका जोरदार स्वागत किया।


इस मौके पर हृदयेश कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें खेलों के प्रति जानकारी भी दी। आज लायन्स क्लब और संभू क्लब के बीच मैच खेला गया, जिसमें लायंस क्लब ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर संभू क्लब को 76 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे संभू क्लब ने 4 विकेटों को खोकर मैच को जीत लिया गया।

इस दौरान आयोजक मंडल में भुवन आर्य, विप्पू बिष्ट, सोनू आर्या, नीरज कुमार, अतुल आर्या, विकास कुमार, संतोष कुमार,अनिकेत आदि मौजूद रहे।




