हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में हुई ‘अतुल्य भारत कला’ प्रतियोगिता, चार बच्चों ने पाया पहल स्थान…
Haldwani News: रामपुर रोड स्थित विज्डम पब्लिक स्कूल में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय ‘अतुल्य भारत’ था, जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसका संचालन अध्यापिका सुधा सिंह व अध्यापिका निधि वर्मा के द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में यश आर्या कक्षा-1, महिमा उप्रेती कक्षा – 2, श्रेया मौर्या कक्षा-3, वसुंधरा पोखरिया कक्षा – 4 व साक्षी नेगी ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक राजेन्द्र सिंह पोखरिया व प्रधानाचार्य त्रिवेणी चन्द्र कबडवाल ने इस प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किया।