हल्द्वानी: खेल महाकुंभ में ऑलस्टार बॉक्सिंग के बच्चों ने दिखाया कमाल, मीनाक्षी, निशा और माही ने जीता गोल्ड…

HALDWANI NEWS: Mखेल महाकुंभ में ऑल स्टार बॉक्सिंग खिलाडिय़ों ने अपने खेल से मेडल जीते। इस दौरान बॉक्सिंग में खिलाडिय़ों ने अपना बेहतरीन खेल दिखाया। जिसमें 36- 38 मीनाक्षी नेगी, 50-52 निशा बिष्ट, 54-57 माही बिष्ट गोल्ड मेडल मिला। जबकि 48-50 दीया ह्यंकी, 46-49 सूरज सिंह, 49-52 रोहन आर्य, 56-60 चंद्रप्रकाश ने सिल्वर पर पंच जड़ा। इसके अलावा 54-57 हरवर्धन सिंह, 54-57 हेमंत चौहान, 57-63 हिमांशु तोमर, 63-67 आयुष उपाध्याय, 63-67 जय कुमार, 69-75 निखिल वर्मा कांस्य पदक जीता।
इस अवसर पर बच्चों की जीत पर अकादमी के संस्थान और कोच आसिफ हुसैन अंसारी ने खुशी जाहिर की। बॉक्सिंग अकादमी केंद्र के निखिल बालूटिया ने भी बच्चों का स्वागत किया। इस मौके पर चाइनीस फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शुक्ला ने कहा कि खेलों मेें बच्चों का प्रोत्साहन की जरूरत है। आज समाज में कई प्रतिभाएं है जिन्हें तराशना हमारा कमा है। उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।







लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज फॉलो करें
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें