हल्द्वानी: समाजसेवी महेश मित्तल को मिलेगा उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड, जानिये कौन हैं महेश मित्तल?
Haldwani News: आगामी 22 दिसंबर को हल्द्वानी स्थित यश इवेंट एंड मैनेजमेंट द्वारा उत्तराखंड के रामनगर में आयोजित होने वाले उत्तराखंड द्रोणा रत्न अवार्ड समारोह में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले महेश मित्तल को सम्मानित किया जाएगा। इस छठे संस्करण का आयोजन जिम कॉर्बेट ढिकुली में किया जाएगा, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का होगा सम्मान
कार्यक्रम के आयोजक, यश इवेंट एंड मैनेजमेंट के निदेशक विशाल शर्मा ने बताया कि यह अवार्ड समारोह उन लोगों के लिए है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर समाज में प्रेरक भूमिका निभाई है। खेल, संस्कृति, राजनीति, और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। विशेष अतिथि के रूप में महाभारत में द्रोणाचार्य का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह और मॉडल एवं बॉलीवुड अभिनेत्री एलिना तनेजा उपस्थित रहेंगी, जो विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
कौन हैं महेश मित्तल?
उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज निवासी महेश मित्तल ने समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से समाज के हर वर्ग तक मदद पहुंचाने का प्रयास किया है।
उनके प्रमुख कार्यों में शामिल हैं:
- स्वास्थ्य सेवाएं: निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर और मोतियाबिंद ऑपरेशन।
- शिक्षा: ग्रामीण अंचल में बच्चों के लिए विद्यालय स्थापित करना और “भारत को जानो” जैसे कार्यक्रमों से राष्ट्रभक्ति और महापुरुषों के कार्यों से बच्चों को अवगत कराना।
- रोजगार: निर्धन युवाओं के लिए सिलाई और कंप्यूटर प्रशिक्षण।
- आपदा राहत: बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता।
- धार्मिक और सामाजिक योगदान: हिंदू सनातन धर्म के प्रचार के साथ व्यापारियों और ग्रामीण समुदायों के हितों की रक्षा।
महेश मित्तल का सरल और विनम्र स्वभाव उन्हें समाज में हर वर्ग का प्रिय बनाता है। उन्होंने समाजसेवा को एक मिशन की तरह अपनाया है और हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए तत्पर रहते हैं। इस कार्यक्रम का डिजिटल मीडिया पार्टनर पहाड़ प्रभात है, जो उत्तराखंड की डिजिटल दुनिया में एक सशक्त पहचान रखता है। महेश मित्तल और अन्य सम्मानित व्यक्तियों को सम्मानित करने का यह कार्यक्रम समाजसेवा और प्रेरणा की दिशा में एक अनूठा प्रयास है।