हल्द्वानी: सिद्धान्त सरस्वती एकेडमी में शंकर अस्पताल ने लगाया निःशुल्क शिविर…

खबर शेयर करें

Haldwani News: शंकर अस्पताल लगातार शिविर लगाकर मरीजों की जांच कर रहा है। सिद्धान्त सरस्वती एकेडमी गोला गेट गोला रेन्ज कार रोड बिंदु खत्ता पर शंकर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. वाईसी शर्मा के निर्देशन में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आगे पढ़िए…

शिविर में वर्तमान समय में क्षेत्र में चल रही संक्रामक बीमारी एवं सर्दी जुखाम, बुखार, डायवेटिज, ब्लड प्रेशर, क्नजैक्टीवाइटिस आदि के गरीज देखे गये तथा साथ ही दांतों की समस्याओं से पीड़ित मरीजों को भी देखा गया। बीसी. जोशी भूतपूर्व जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा लोगों का मलेरिया – डेन्गू मच्छरों से होने वाली बीमारी से बचाव आदि जानकारी दी गई। साथ ही स्कूल प्रबंधक रमेश सिंह राठौर स्कूल प्रबंधक द्वारा कैम्प में विशेष सहयोग दिया गया। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में शंकर अस्पताल के निम्न लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर डॉ. नीलम, डॉ. पवन, डॉ. मो. जाकिन, अंकित, हिमांशु प्रियंका, संजना, चित्रा आदि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।