हल्द्वानी: इंजीनियरों की बैठक में बंटे कई नए पद, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी…

खबर शेयर करें

Haldwani News: मुख्य अभियंता सिंचाई के स्वागत के साथ मीटिंग की शुरुआत की गई। इस मौके पर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए डायरी कैलेंडर इत्यादि भेंट किए गए। बैठक में जिला अध्यक्ष इ. अशोक कुमार ने बताया कि नैनीताल शाखा के अंतर्गत नए पदों का सृजन किया जाना है, जिसके क्रम में उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व प्रचार-प्रसार सचिव का पद जोड़ा गया। इ. एके कटारिया को उपाध्यक्ष, इ. प्रीति पंत को प्रचार सचिव एव इ. शाहनवाज को संयुक्त सचिव के पद सर्वसम्मति से चुना गया। इसके अलावा विभिन्न विभागों के लिए को ऑर्डिनेटर का भी चुना गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग के लिए इ. संजय पाण्डेय, पावर के लिए इ. शुभा जोशी, पेयजल के लिए इ. वीएस तोमर एव सिंचाई के लिए इ. अंचित रमन आदि को नियुक्त किया गया।

इस दौरान बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई , जिसमें मुख्य बिंदु कोषागार द्वारा समय पर भुगतान न किया जाना, बिलों को अलग-अलग समय पर अलग-अलग आपत्तियां लगाकर वापस लौटा दिया जाना, अभियंताओं हेतु वाहनों की अनुपलब्धता, विभागों में अभियंताओं की कमी, नई भर्तियों का ना किया जाना इत्यादि मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः सीएम धामी कल नैनीताल जिला भ्रमण पर, देखिए पूरा कार्यक्रम…

वहीं अभियंताओं द्वारा अवगत कराया गया कि यदि फील्ड में कार्य करने में अभियंताओं को किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो उसको फेडरेशन द्वारा उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा एव विभाग एवं अभियंताओं के हितों को ध्यान में रखकर समस्याओं का समाधान निकाला जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः मां शीतला के दरबार में गूंजा ऐसी लागी लगन… भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों से बांधा समां…

बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि यदि समन्वय स्थापित कर सभी विभाग एक साथ काम करेंगे व कार्यों को निष्पादित करने में आ रही समस्याओं का सही प्रकार से निराकरण किया जाएगा तो निश्चित है, जिले के साथ-साथ प्रदेश भी विकास की नई बुलंदियों को छुएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ठग ने निकाला ठगी का गजब तरीका, हल्द्वानी के युवक को पार्सल भेज अकाउंट से उड़ा दिए रूपये...

बैठक में इ. संजय शुक्ला, इ.अरुण कुमार, इ. विशाल सक्सेना, इ. डी के बंसल, इ.आर बी सिंह, इ. अशोक कुमार, इ. दीपक गुप्ता, इ. नंदकिशोर, इ. अशोक कटारिया, इ. प्रीति पंत, इ.अमित बंसल, इ.मिताली कपिल, इ. शिल्पी भट्ट आदि मौजूद रहे।

Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *