हल्द्वानी: गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ने साई हॉस्पिटल का किया सम्मान, गोल्डन कार्ड को लेकर की प्रशंसा

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज मुखानी स्थित साई हॉस्पिटल में बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी को स्वास्थ्य को लेकर एवं बीमारियों से संबंधित स्वास्थ्य जांच की जानकारी दी गई।

इस मौके साई हॉस्पिटल के प्रबंधक बृजेश बिष्ट ने बताया कि उनके यहां सेवनिर्वित्त लोगों के लिए गोल्डन कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। जिससे गोल्डन कार्ड के अंतर्गत आने वाली बीमारियों का उपचार साई हॉस्पिटल में सफलता पूर्वक कर सकते है। वहीं हृदय रोग विशेषज्ञ प्रमोद जोशी ने हृदय रोगों की जानकारी देते हुए उनसे बचाव के उपाय भी बताए। साथ ही खान पान को लेकर सलाह भी दी। कार्यक्रम में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर और्गेनाइजेशन, हल्द्वानी संगठन के समस्त सीनियर्स सिटीजन साँई हॉस्पिटल के सेवाभाव एवं सहयोग से अभिभूत होकर साँई हॉस्पिटल के संस्थापक सदस्य सहित समस्त मेडिकल व नर्सिंग स्टाफ एवम मैनेजमेंट टीम के कार्य व्यवहार की भूरि भूरि प्रसंशा कर साँई हॉस्पिटल को सम्मान पत्र (प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्नत भविष्य की कामना करती है। कार्यक्रम में 6 नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की। वेलफेयर में अब कुल 11600 पेंशनर जुड़ चुके है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-बच्चों की शैक्षिक भ्रमण के लिए जारी हुई SOP, स्कूलों व अधिकारियों को किया अलर्ट

इस अवसर पर साई हॉस्पिटल के एमडी डॉ. मोहन सती, ज्वाइन डायरेक्टर प्रदीप ओली, पेंशनर्स वेलफेयर के अध्यक्ष लीलाधर पाण्डेय, महासचिव विजय तिवारी, रमेश चंद्र पांडेय, आरएस कैडा, पीसी जोशी, बीडी भट्ट, उमाकांत, एमएल शाह, जेएस खोलिया, कॉरपोरेट मैनेजर ज्योति सिंह आदि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।