हल्द्वानीः हर ई-रिक्शा चालक की होगी यूनिफॉर्म व पहचान पत्र, इस दिन तक दिया समय
Haldwani News: जिला प्रशासन द्वारा ऑटो एवं थ्री व्हीलर हेतु पूर्व में निर्गत मानक संचालन प्रक्रिया के अंतर्गत ई रिक्शा चालकों एवं मालिकों के साथ SOP के अनुपालन के संबंध में नगर निगम सभागार में नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में RTO प्रवर्तन, SP traffic, ARTO प्रवर्तन, ARTO प्रशासन भी मौजूद रहे।
बैठक में ई रिक्शा संचालकों एवं उनके संगठनों को SOP के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही sop के अनुपालन हेतु उन्हें निर्देशित किया गया। प्रत्येक ई रिक्शा चालक को 1 दिसंबर का समय यूनिफॉर्म बनाने के लिए दिया गया है। उसके पश्चात प्रवर्तन की कार्रवाई की जाएगी। ऑटो चालकों हेतु पूर्व में निर्गत सत्यापन के रोस्टर के पूर्ण हो जाने के उपरांत ई रिक्शा चालकों एवं मालिकों के सत्यापन के लिए भी परिवहन विभाग के द्वारा रोस्टर जारी किया जाएगा।
जिसके क्रम में कैंप लगाकर ई रिक्शा चालकों एवं मालिकों का सत्यापन किया जाएगा तथा पुलिस विभाग द्वारा भी इस कैंप में पुलिस सत्यापन किया जाएगा। तत्पश्चात प्रत्येक ई रिक्शा चालक को पहचान पत्र निर्गत किया जाएगा। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई, RTO गुरुदेव सिंह, SP क्राइम हरवंश सिंह, सहित अधिकारी व ई रिक्शा चालक थे।