हल्द्वानीः दीपक बल्यूटिया ने उठाये प्रशासन पर सवाल, प्रभावित क्षेत्रों की ओर हुए रवाना

खबर शेयर करें

Haldwani News: प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने अपनी कमियों को छुपाने के लिए जिसमे उन्होंने देवखड़ी प्राकृतिक नाले में अवैध निर्माण की अनुमति पूर्व में प्रदान की थी और प्राकृतिक नाला बंद कर दिया जो की आज भी रेवन्यू नेक्शे में दर्ज है, उसका पानी नहर में मिला दिया। जिससे लालकुआं विधानसभा क्षेत्रों जैसे कि मोतीनगर, गोरापड़ाव, बरेली रोड, हल्द्वानी, डॉक्टर कालोनी और श्री दुर्गा वाटिका नर्सरी आदि क्षेत्रों में भारी तबाही मचा रहा है। लोगों के घरों में पानी भर रहा है, जो पहले कभी नहीं आता था। उसे छिपाने के लिए देवखड़ी नाले का पानी नहर में मिला दिया। जिससे लोग प्रशासन के इस तरह की कार्यशैली से परेशान हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः आन्तरिक मार्गों को 15 दिसम्बर तक ठीक करें नगर निगमः धामी

दीपक बल्यूटिया ने कहा कि प्रशासन का यह कार्य गैरकानूनी है, प्राकृतिक नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराने की बजाए उसका पानी नहर में विलय कर दिया गया। जिससे लालकुआँ विधानसभा के अन्तर्गत क्षेत्र में भारी जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। बल्यूटिया ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि देवखड़ी प्रकार्तिक नाले को राजस्व नक्शे के अनुसार व्यवस्थित नहीं किया गया तो वो लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने जिला प्रशासन को दी गई। भारी बारिश में लोगों की समस्या को देखते हुए वह मौके लिए रवाना हो गये है। उन्होंने कहा कि वह प्रभावित परिवारों के बीच जायेंगे और उनकी समस्या के समाधान की भरपूर कोशिश करेंगे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।