Haldwani: टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का गठन, संजय पांडे बने अध्यक्ष

Haldwani News: आज हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन हल्द्वानी की वर्ष 2024-25 की नयी कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए। चुनाव अधिकारी राकेश अग्रवाल ,नरेंद्र आहूजा तथा आर पी फुलारा के निर्देशन में तथा बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के पर्यवेक्षक के रूप में मेहरबान सिंह कोरंगा, राम सिंह बासेड़ा, एवं प्रदीप बिस्ट की उपस्थिति में संपन्न हुए। तथा शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
नई कार्यकारिणी में संजय पांडे अध्यक्ष, दिनेश चंदोला उपाध्यक्ष, अक्षय अग्रवाल (सचिव), महेंद्र सिंह बिष्ट (उप सचिव), इकबाल सिंह (कोषाध्यक्ष), सुनील पाठक (उपकोषाध्यक्ष) तथा हिमांशु कोठारी (विधिक सलाहकार) हैं। संरक्षक मंडल में मुकेश अग्रवाल तथा रमेश सडाना हैं। एक्जीक्यूटिव मेंबर के रूप में।आशीष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल , सुमित कुमार गुप्ता तथा मीडिया इंचार्जजगदीश दुमका हैं तथा संयोजक मंडल में
विनय टंडन। एनके जोशी हैं। नयी कार्यकारिणी ने अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
