हल्द्वानी: नैनीताल से दिल्ली जा रही बस ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, परिचालक की मौत

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी डिपो रोडवेज की बस का एक्सीडेंट हो गया है। देर रात को हल्द्वानी डिपो से दिल्ली को निकली थी जो बिलासपुर के पास ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई । बस परिचालक मनीष मिश्रा की मौत हो गई है। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें पास के ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।।परिचालक मनीष मिश्रा की मौत से रोडवेज कर्मचारियों में शोक की लहर है। घटना की सूचना मिलने पर एआरएम हल्द्वानी सुरेंद्र बिष्ट मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बस नैनीताल से दिल्ली को रवाना जो हल्द्वानी डिपो से 9 बजे निकली और करीब 11 बजे बिलासपुर के पास बस ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिसमें परिचालक मनीष मिश्रा की मौत हो गई है। वहीं गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस हल्द्वानी डीपो की है, इस दर्दनाक घटना से मृतक परिचालक मनीष मिश्रा के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।