हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-घर पर पत्थर बरसाने वाले सोमेश्वर के पत्थरबाज समेत तीन गिरफ्तार
Haldwani News: देर रात रेशमबाग गैस गोदाम रोड मुखानी में एक घर ओर प्रतिष्ठान में पत्थबाजी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला व्यापारी ज्योति अवस्थी घर और डेरी पर रविवार व सोमवार की रात कुछ अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया था। इसके बाद इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर पर वायरल हो गई।
आनन-फानन में पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि घटना में शामिल अन्य दो की तलाश जारी है। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मुकेश अग्रवाल पुत्र श्याम मोहन अग्रवाल निवासी कमलुवागांजा मुखानी उम्र 24 वर्ष, अक्षत क्वीरा पुत्र संजय क्वीरा निवासी कमलुवागांजा मुखानी उम्र 20 वर्ष और सुमित बिष्ट पुत्र अर्जुन सिंह बिष्ट निवासी धौलाघट सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा को उम्र 19 वर्ष बताया।
घटना की रात वह ज्योति के घर के बाहर खड़े होकर शोर-शराबा कर रहे थे। जब ज्योति ने उन्हें टोंका तो गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने उनके घर और प्रतिष्ठान में पत्थर बरसाने शुरू कर दिये। आज मुखानी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर पत्थरबाजों की पुरी खुमारी उतार दी है।