हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- तस्करो ने अपनाई गजब की ट्रिक, पार्सल की गाड़ी में निकली लाखों की शराब…
Haldwani News: नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।अभी तक पुलिस ही शराब तस्करों और इसमें सलाखों के पीछे भेज चुकी है।
आज एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसआई मनोज कुमार पुलिस टीम के खेड़ा चौराहे के पास चैकिंग रहे थे तभी एक डाक पार्सल के बाहर को रोककर पूछताछ किया गया तो चालक द्वारा वाहन से पार्सल से सम्बन्धित सामान होने की बात कही गई पार्सल सम्बन्धित कागजात मांगे जाने पर चालक नहीं दिखा सका। ऐसे में शक होने पर वाहन को चैक कर वाहन के डाले को खोल कर देखा तो वाहन के अन्दर गत्ते की 62 पेटियों में 1202 बोलल विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बरामद हुई ।
पूछताछ में उसने अपना नाम सुनील पुत्र जगदीश निवासी बरहना बैरी जिला झज्जर हरियाणा बताया। उसने बताया कि वह होली त्योहार के दृष्टिगत पंजाब से सस्ते दामों में शराब खरीदकर हल्दवानी में डिलीवरी देने आया था जिसे माल देना था उसका नाम पता हल्दवानी में पहुंचकर बताने को कहा गया। तब तक पुलिस ने खेड़ा चौराहे के पास पकड़ लिया।