हल्द्वानी: देर रात आंधी तूफान में कार के ऊपर गिरा पेड़, अधिवक्ता की मौत…

खबर शेयर करें

Haldwani News: देर रात अंधड़ और तूफान कई घरों की छतें उड़ गई। वही रामपुर रोड पर एक कार सवार के ऊपर गिर गया। हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार रामपुर रोड पर एक अखबार ऑफिस के सामने आंधी की चपेट में आकर एक भारी-भरकम पेड़ सड़क पर चलती हुई कार संख्या यूके 07 डीपी 7923 के ऊपर जा गिरा। हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर होकर पिचक गई। उसमें सवार कार चालक की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- अब 31 और 1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित, आदेश जारी

कार चालक की शिनाख्त अधिवक्ता तनुज सेमवाल के रूप में हुई। कार में सवार हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल हल्द्वानी से रुद्रपुर जाने के लिए निकले और देवलचौड़ पर आईसक्रीम खरीदी और उसे खाते हुए जा रहे थे। लेकिन अचानक अमर उजाला के पास उनके कार पर पेड़ गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।