हल्द्वानी: देर रात आंधी तूफान में कार के ऊपर गिरा पेड़, अधिवक्ता की मौत…
Haldwani News: देर रात अंधड़ और तूफान कई घरों की छतें उड़ गई। वही रामपुर रोड पर एक कार सवार के ऊपर गिर गया। हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रामपुर रोड पर एक अखबार ऑफिस के सामने आंधी की चपेट में आकर एक भारी-भरकम पेड़ सड़क पर चलती हुई कार संख्या यूके 07 डीपी 7923 के ऊपर जा गिरा। हादसे में कार पूरी तरह चकनाचूर होकर पिचक गई। उसमें सवार कार चालक की मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।
कार चालक की शिनाख्त अधिवक्ता तनुज सेमवाल के रूप में हुई। कार में सवार हाईकोर्ट के अधिवक्ता तनुज सेमवाल हल्द्वानी से रुद्रपुर जाने के लिए निकले और देवलचौड़ पर आईसक्रीम खरीदी और उसे खाते हुए जा रहे थे। लेकिन अचानक अमर उजाला के पास उनके कार पर पेड़ गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई।