हल्द्वानीः 8 जनवरी को होगा इंटर स्कूल उत्तराखंड टेलेंट हंट फिनाले, जल्द करें पंजीकरण…

खबर शेयर करें

Haldwani News: द इवेंट गुरू द्वारा हुनरमंद युवाओं के लिए इंटर स्कूल उत्तराखंड टेलेंट हंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका फिनाले आगामी 8 जनवरी 2023 को होगा। जानकारी इवेंट डायरेक्टर भावेश नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में प्रतिभाएं तो बहुत है लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पता है। जिन्हें मंच नहीं मिलता उन्हें हम मंच देगें। अगर आप माॅडलिंग, सिगिंग या डांससिंग का शौक रखते है तो आपके लिए द इवेंट गुरू की यह प्रतियोगिता बेहतर साबित हो सकती है।

इस इवेंट को लेकर प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इवेंट के स्पाॅन्सर राॅयल कम्यूटर, रिंकू बावर्ची, गौरिया बेकर्स, इनस्प्रेसन स्कूल, रिफोर्मेशन न्यूट्रीसन, हीर, खान भाई साहब और आनंद विलास है जबकि डिजिटल मीडिया पार्टनर जेजेएन न्यूज और पहाड़ प्रभात है। अगर आप भी डांससिंग, माॅडलिंग या सिंगिंग में प्रतिभाग करना चाहते है तो मोबाइल नंबर 8130334548 पर अपनी प्रोफाइल भेज सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: श्रीराम नवमी पर ह्रदयेश कुमार के नेतृत्व में निकाली भव्य शोभा यात्रा...

इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण लाइन खुल चुकी है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को अपना नाम, उम्र, ऊंचाई आदि लिखकर और अपनी रूचि के चार सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ भेजने होंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ ही विजेताओं को टाफी, गिफ्ट हैम्पर्स, नैनीताल के लग्जरी होटलों में एक दिन रहना और खाने की सुविधा दी जायेंगी। इसके अलावा एक पोर्टफोलियो शूट, 1 मिनट प्रोफाइल वीडियो शूट, पेड शूट्स के साथ सेलिब्रिटीज से मिलने का मौका दिया जायेगा। प्रतियोगियों को श्रृंगार का सामान, डिजाइनर डेस, प्रमाण पत्र, पोर्ट फोलियो, तीन दिन की माॅडलिंग कक्षाएं के अलावा मीडिया कवरेज की सुविधा दी जायेगी। टीम में हेमलता, आहिल, तनूज, निर्मल, राहुल, दीपिका शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (अजब इश्क की गजब कहानी)- दोस्त ही निकला पत्नी का आशिक, पति ने उतारा इश्क का बुखार…
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *