हल्द्वानीः पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पर लगे मुकदमे को लेकर पुलिस से मिले विधायक सुमित हृदयेश, की ये मांग…
Haldwani News: विगत दिवस पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारा सिंह नेगी पर बैलपड़ाव पुलिस द्वारा लगाये मुकदमे की निष्पक्ष जांच को लेकर आज हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने एसएसपी नैनीताल के नाम संबोधित ज्ञापन सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी को सौंपा। इस दौरान उन्होंने मुकदमा वापस लेने की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। आगे पढ़िए…
उन्होंने कहा क विगत 17 मई को बैलपड़ाव चैकी में किसान नेता एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तारा सिंह नेगी पर एक स्थानीय काश्तार के पक्ष में राय रखने पर साजिशन मुकदमा करवाया गया। उन्होंने कहा कि तारा सिंह नेगी को साजिशन फंसाया जा रहा है। इससे पहले वह पूर्व छात्रसंघ सचिव, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रामनगर, जिला पंचायत सदस्य, जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष समेत कई पदों पर रह चुके है। उन्होंने मुकदमे को वापस लेने और निष्पक्ष जांच करने की मांग की।आगे पढ़िए…
इस दौरान जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डा. गणेश उपाध्याय, हरीश मेहता, जगमोहन बगड़वाल, एनबी गुणवंत, सुहेल सिद्दकी, हिमांशु जोशी, नरेश अग्रवाल, विपिन बिष्ट समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।