हल्द्वानीः दुग्ध उत्पदकों के लिए खुशखबरी, त्यौहार पर खातो में आयी धनराशि…

खबर शेयर करें

Haldwani News: नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहाकारी संघ द्वारा दुग्ध उत्पादकों को सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन सहित विभिन्न योजनाओं अंतर्गत अवमुक्त 10 करोड की धनराशि से हरेला पूर्व पर दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन अंतर्गत 2 करोड की धनराशि दुग्ध उत्पादको के खातो में समय से हस्तान्तिरित होने पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह बोरा व प्रबन्ध कमेटी सदस्यो द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी व दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार वयक्त किया ।

उक्त जानकारी देते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश सिह ने बताया कि नैनीताल जनपद को विभिन्न योजनाओं में कुल 9 करोड 80 लाख की धनराशि प्राप्त हुई है। जिससे दुग्ध उत्पादको को प्रोत्साहित किये जाने के उद्देश्य से दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 8 करोड 35, पशु पोषण योजना में 1 करोड 45 लाख की धनराशि दुग्ध संघ को प्राप्त हुई है । उक्त प्राप्त धनराशि के सापेक्ष दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन मद में दुग्ध उत्पादको को माह अप्रैल व मई में आपूर्तित दूध के सापेक्ष 2 करोड की धनराशि दुग्ध उत्पादको के बैक खातो में सीधे हस्तान्तिरित करा दी गई है । जिससे निश्चित ही जनपद में दुग्ध उर्पाजन बढने के साथ साथ दुग्ध कार्य कलापों को गति प्राप्त होगी। इसके साथ ही बोरा ने बताया कि माह जून व जुलाई की धनराशि के सापेक्ष राशि रक्षा बंधन तक दुग्ध उत्पादको को उपलब्ध करा दी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Result 2023: UPSC NDA, NA 2 लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित, इस लिंक पर देखें डिटेल…

बोरा ने सरकार द्वारा पूरे प्रदेश को जारी 15 करोड 33 लाख बजट के सापेक्ष आधे से अधिक की धनराशि नैनीताल जनपद को प्राप्त होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी व दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान सामान्य प्रबन्धक निर्भय नारायण सिह, प्रभारी वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी पी.एण्ड आई मोहन जोशी, प्रभारी विपणन संजय सिह भाकुनी आदि उपस्थित थे ।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *