हल्द्वानीः नौकर से बोला जा बहन को रूपये दे आ, ज्वैलर्स के 10 लाख रूपये लेकर नौकर फरार…

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी शहर में एक नौकर अपनी मालीकिन के 10 लाख रूपये लेकर फरार हो गया। जिसके बाद पीड़ित महिला लालकुंआ कोतवाली पहुंची। लेकिन मामला दर्ज न होने के बाद वह एसएसपी पंकज भट्ट से मिली और रूपये वापस दिलाने की गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी नौकर की तलाश में जुट गई। आगे पढ़िए…

पुलिस के अनुसार मुनगली गार्डन निवासी प्रिया गुप्ता एसएसपी पंकज भट्ट के पास पहुंची। उसने बताया िक उसकी पटेल चैचौक साहूकारा लाइन में कृष्णम ज्वैलर्स के नाम से दुकान से है। विगत 2 फरवरी 2021 उसके पति का निधन हो गया। ऐसे में उसके दो बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उस पर आ गई। उसकी दुकान में लालकुआं संजयनगर हाथीखाना निवासी अनोखे पुत्र रामकिशन कश्यप काम करता था। ऐसे में उस पर भरोसा कर उसने 8 जुलाई को उसने अनोखे कश्यप के हाथ बरेली निवासी अपनी बहन के लिए 10 लाख भेजे। लेकिन जब पता किया तो अनोखे बरेली नहीं पहुंचा और न ही लौट कर आया। तब से वह फरार हो गया। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः वित्त वर्ष 2023-24 का बजट सबसे अच्छाः सीएम धामी, रोजगार और स्वरोजगार विशेष जोर…

इसके बाद वह लालकुआं कोतवाली पहुंची, जहां उसने 10 जुलाई 2022 को पुलिस ने तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर ले लिए लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज की। न ही कोई फैसला किया। उसने बताया वह अधिक रूपये जाने से उसके बच्चों के पालन-पोषण में परेशानी आने लगी है। जिसके बाद वह एसएसपी पंकज भट्ट से मिली और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर नौकर की तलाश शुरू कर दी है।

Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *