हल्द्वानीः नशे में धुत दूल्हा हल्द्वानी में बरात लेकर पहुंचा, पहले रखी 5 लाख और कार की डिमांड फिर मंडप छोड़ भागा…

खबर शेयर करें

Haldwani news: शराबी दूल्हांे की खबरें आपने खूब पढ़ी और सुनीं होगी। अब खबर हल्द्वानी से है। जहां देर रात आयी एक बरात में दूल्हे ने जमकर शराब पी। इसके बाद नशे में 5 लाख और कार की डिमांड कर डाली। गजब की बात यह है कि खुद अपनी ही शादी में दूल्हा शराब पीकर उत्पाद मचाते नजर आया। इस दौरान बरात में अफरा-तफरी मच गई, फिर क्या था थोड़ी देर बाद दूल्हा मंडप छोड़ फरार हो गया। ऐसे में दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया। आगे पढ़िये…

जानकारी के अनुसार पूरा मामला शुक्रवार देर रात का है। सूत्रों की माने तो बिठौरिया क्षेत्र निवासी एक युवक की हल्द्वानी शहर की ही एक युवती के साथ शादी तय हुई थी। शुक्रवार रात गाजे-बाजे के साथ बारात गैस गोदाम स्थित एक बारात घर पहुंची। दुल्हन पक्ष की ओर से बारात का स्वागत किया गया। आरोप है कि जयमाला की रस्म के दौरान नशे में धुत दूल्हा अपना आपा खो बैठा। इस दौरान दूल्हे और उसके दोस्तों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। शराब के नशे में होने के बाद भी दुल्हन पक्ष अपनी इज्जत के खातिर सब कुछ सहनकर जयमाला की रश्म पूरी कराई, लेकिन दूल्हा इसके बाद अपने दोस्तों के साथ बारात छोड़ शराब पीने चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीतालः बाबा नीम करौली के नाम पर दान की अवैध वसूली और प्रसाद का मामला, मंदिर प्रबंधन हुआ सख्त…

जब थोड़ी देर में लौटा तो फिर दूल्हा, उसका जीजा और दोस्तों ने खाने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि खाना खराब बताकर दोस्तों की पार्टी के लिए पैसे की डिमांड रख दी। इसके बाद पांच लाख रुपये और कार देने के बाद ही शादी करने की शर्त रख दी। विरोध करने पर दूल्हे ने जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान बरात में हंगामा हो गया। इसकी सूचना 112 नंबर फोन कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्षों को शांत कराया। लेकिन इसके बाद दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोहरा का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *