हल्द्वानीः पतलोट हादसे में मां-बाप और बहन की मौत, तीन घायल बच्चे हुए अनाथ

खबर शेयर करें

Okhalkanda Accident News: हल्द्वानी से पुटपुड़ी जा रही मैक्स बुधवार की शाम 6.30 बजे ओखलकांडा के पतलोट मोटर मार्ग से दो किमी पहले अनरबन के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन चालक समेत छह लोगों की मौत हो गई। लिस और प्रशासन की टीम से मृतकों और घायलों को सड़क पर लाया गया। हादसे में वाहन चालक भुवन चंद्र भट्ट (30) पुत्र डुंगर देव भट्ट निवासी पुटपुड़ी, उमेश परगांई (38) पुत्र हरीश परगांई निवासी भद्रकोट, ममता भट्ट (19) पुत्री भोलादत्त निवासी पुटपुड़ी, कविता परगांई (13) पुत्री महेश निवासी भद्रकोट, पार्वती देवी (33) पत्नी महेश चंद्र निवासी भद्रकोट और महेश चंद्र परगांई (36) पुत्री रमेश चंद्र की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायलों को हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती कराया गया है।

गाड़ी में कुल 13 लोग सवार थे जिसमें छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और घायल 7 लोगो को हेयर सेंटर रेफर किया गया है । पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पतलोट में ही की जा रही है। दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोग महेश चंद्र उनकी पत्नी पार्वती देवी और बेटी कविता की मृत्यु हुई हैं। जबकि बेटे पंकज परगाई, उम्र 14 वर्ष, मनोज परगाई उम्र 10 वर्ष और लक्की परगाई उम्र 07 वर्ष घायल हो गये। तीनों भाईयों ने हादसे में माता-पिता और बहन को खो दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।