हल्द्वानी: डीपीएस में हुआ बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज राज्य स्तरीय समस्त वर्ग बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 – 25 का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी नैनीताल में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में 9 जनपदों की अंडर 14 17 19 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल व मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल पुष्कर लाल टम्टा द्वारा किया गया। इस दौरान पहला मैच पिथौरागढ़ व चंपावत के बीच खेला गया। जिसमें पिथौरागढ़ 7-0 से विजय रहा इस मैच के रेफरी बाली सिंह राणा गोपाल बिष्ट अमित कांडपाल और हरगोविंद पाठक रहे। द्वितीय मैच नैनीताल व अल्मोड़ा के बीच खेला गया जिसमें नैनीताल 8-0 से विजयी रहा जिसके मैच रेफरी मनमोहन देव व डी एस जीना रहे

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- तीन IAS अधिकारियों के तबादले, इन्हें बनाया उधमसिंह नगर जिले का नया डीएम

यह प्रतियोगिता दिनांक 22 से 24 सितंबर तक लीक कम नॉकआउट पद्धति से खेली जाएगी l इस मौके पर मैच कमिश्नर प्रकाश चंद्र जिला खेल समन्वयक माध्यमिक शिक्षा नैनीताल संजय वर्मा, राहुल पवार, मनीष पवार, दुष्यंत नेगी, प्रमोद मेहरा, सुनील बिष्ट, शोभा मनराल, दिनेश सिंह, भुवन सूठा आदि उपस्थित रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।