हल्द्वानी: डीपीएस में हुआ बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
Haldwani News: आज राज्य स्तरीय समस्त वर्ग बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 – 25 का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी नैनीताल में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में 9 जनपदों की अंडर 14 17 19 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल व मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल पुष्कर लाल टम्टा द्वारा किया गया। इस दौरान पहला मैच पिथौरागढ़ व चंपावत के बीच खेला गया। जिसमें पिथौरागढ़ 7-0 से विजय रहा इस मैच के रेफरी बाली सिंह राणा गोपाल बिष्ट अमित कांडपाल और हरगोविंद पाठक रहे। द्वितीय मैच नैनीताल व अल्मोड़ा के बीच खेला गया जिसमें नैनीताल 8-0 से विजयी रहा जिसके मैच रेफरी मनमोहन देव व डी एस जीना रहे
यह प्रतियोगिता दिनांक 22 से 24 सितंबर तक लीक कम नॉकआउट पद्धति से खेली जाएगी l इस मौके पर मैच कमिश्नर प्रकाश चंद्र जिला खेल समन्वयक माध्यमिक शिक्षा नैनीताल संजय वर्मा, राहुल पवार, मनीष पवार, दुष्यंत नेगी, प्रमोद मेहरा, सुनील बिष्ट, शोभा मनराल, दिनेश सिंह, भुवन सूठा आदि उपस्थित रहे।