हल्द्वानी में हुआ अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल का महासम्मेलन

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल का व्यापारी सम्मेलन रुद्राक्ष बैंकट हॉल में प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, सह प्रभारी उत्तराखंड अतुल गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रभारी करण सिंह यादव, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विमलेश यादव, मोरध्वज जिला अध्यक्ष संम्भल यूपी, ज्ञान प्रकाश सिंह उपाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष् रेनू अधिकारी, राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी, वरिष्ठ व्यापारी नेता सौरभ भट्ट, मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली, हाईकोर्ट के एड. बिदेश गुप्ता, जयसवाल समाज से गंगा जयसवाल, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, कैलाश जोशी मंडी अध्यक्ष हल्द्वानी, चौसनी समाज से डॉ राजीव गुप्ता, योगेश गुप्ता, संस्था के मुख्य संरक्षक हरीश पांडे की गरिमा में माौजूदगी में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि पहली बार व्यापारी हित में उत्तराखंड में 15 अगस्त की एक शाम व्यापारियों के नाम होगी। जिसमें अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की व्यापारी को और हर व्यापारी बीमा से सुरक्षित करने की घोषणा की जाएगी। साथ ही आज मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष के पत्र के माध्यम से उत्तराखंड प्रदेश के अध्यक्ष विशाल शर्मा को तीन पत्रों द्वारा व्यापारी हित के कार्यों के लिए पत्र दिया। जिसे उत्तराखंड सरकार में व्यापारी हित के लिए कार्य करने होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  SBI Recruitment 2024: एसबीआई बैंक में ऑफिसर बनने का मौका, 17 दिसंबर तक आवेदन

इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री भूपेश बिष्ट ने कहा कि हम किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होंगे देगे। व्यापारी हित की लड़ाई में हम एकजुट है। उन्होंने कहा कि संगठन मंत्री होने के नाते आप लोगों से वादा करता हूं कि हम हर व्यापारी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। किसी भी तरह के पीड़ित व्यापारी को न्याय मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: चौखुटिया जा रही बोलेरो में मोहान के पास खाई में गिरी, चालक की मौत, 4 घायल

उत्तराखंड सहप्रभारी अतुल गुप्ता ने कहा कि जैसा हमारी प्राथमिकता सबसे पहले व्यापारी हित में सभी व्यापार संगठनों को एक मंच पर लाने का रहेगा। इस मौके पर नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न डिंपल पांडे, महामंत्री परविंदर सिंह नागपाल ने कहा कि व्यापारी हित में कई कार्य हमें करने हैं, जिस जिम्मेदारी के साथ हमारे ऊपर विश्वास किया जाता है। हम उसे पर खरा उतर कर व्यापारियों के लिए कार्य करें। ग्रामीण नगर अध्यक्ष दिगंबर भोजक व महामंत्री बालम सिंह जोशी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में में होने वाले किसी भी व्यापारी को कोई भी परेशानी होती है तो उनके साथ हम खड़े होकर उसकी समस्या का निदान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-कल सीएम धामी का हल्द्वानी दौरा, देखिए पूरा कार्यक्रम

कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमाऊं मंडल अध्यक्ष भुवन भट्ट ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री अतुल प्रताप सिंह, महिला नगर अध्यक्ष मंजू जोशी, प्रदेश सचिव मोनिका शर्मा, काजल खत्री शाह, ज्योति अवस्थी, योगिता बनोला, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष भुवन भट्ट, प्रदेश सचिव संजय त्यागी, नारायण बडोला, बसंत सनवाल, हरिमोहन अरोड़ा, विक्रम बरगली, संजय त्यागी, विपुल अग्रवाल, जहीर अंसारी, अमित चौहान, अनिल बेलवाल, चंदन बिष्ट, हर स्वरूप पाल, राजेश खडकवाल, कौस्तुभ चंदोला, नफीस अहमद, हाशिम अंसारी, लाइक अहमद, अशोक कश्यप, हितेश मटियाड, राजकुमार आनंद आदि कार्यक्रम का संचालन अक्षरा शर्मा ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।