Aob Alert 2023: IDBI बैंक में 1036 एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती, आवेदन का आखिरी मौका…

खबर शेयर करें

IDBI Bank Recruitment 2023: आइडीबीआइ बैंक द्वारा एग्जीक्यूटिव के 1,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। बैंक द्वारा एग्जीक्यूटिव के 1036 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती का जानी है, इनमें 451 पद अनारक्षित हैं। वहीं, 160 पद अनुसूचित जाति, 67 अनुसूचित जनजाति, 103 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और 255 अन्य पिछड़े वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इन पदों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 7 जून 2023 को समाप्त होने जा रही है।

उम्मीदवार आइडीबीआइ बैंक एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, idbibank.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये से शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये ही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (देखिये वीडियो)-खुद हटा ले अतिक्रमण वरना हम हटा देंगे, सड़क तक फैलाये फड़ों का सामान जब्त

आइडीबीआइ बैंक द्वारा जारी एग्जीक्यूटिव ऑन कॉन्ट्रैक्ट भर्ती अधिसूचना के मुताबिक वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 मई 2023 को 20 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों से अनुसार छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।