अल्मोड़ाः गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक नदी में समाया, ड्राइवर-कंडक्टर की मौत

खबर शेयर करें

Almora News: पहाड़ों में हादासों का सफर लगातार जारी है। अब अल्मोड़ा जिले के सेराघाट क्षेत्र में गैस सिलिंडर से भरा एक ट्रक नदी में समा गया। हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हादसे में मृत कंडक्टर की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ग्राफिक एरा में केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम गैस सिलिंडर लेकर हल्द्वानी से बेड़ीनाग की ओर जा रहा ट्रक संख्या- यूके 04 सीबी-3110 अल्मोडा़-सेराघाट मार्ग पर टानी के पास अचानक अनियंत्रित होकर जैगन नदी में गिर गया। इस दौरान ट्रक में लदे सभी सिलिंडर खाई और नदी में बिखर गए। हादसे की सूचना ग्राम प्रहरी ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची धौलछीना पुलिस घटनास्थल पहुंची। हादसे में खाई में ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर गंभीररूप से घायल अवस्था में मिले। जिसके बाद 108 के माध्यम से दोनों को सीएचसी धौलछीना लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: श्रीनगर में लगेगा 13वां "किताब कौतिक", जानिए क्या रहेगा खास

इस मामले में थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने बताया कि चालक की पहचान हरीश चंद्र बिष्ट पुत्र परी सिंह निवासी कपकोट बागेश्वर के रूप में हुई है। कंडक्टर की पहचान नहीं हो सकी है। कंडक्टर की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।