उत्तराखंडः युवक ने लिया हनीमून का पैकेज, पत्नी ने किसी और के साथ मालदीव पहुंच इंस्टाग्राम पर डाली फोटो…

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: यह खबर आपको चैका देंगी। खबर ही कुछ ऐसी है। हैंिडंग देख आपने अंदाजा लगाया होगा कि आखिर यह मामला कैसा है। जी आइये आपको बताते है, पति द्वारा लिया गया हनीमून पैकैज पर पत्नी कैसे किसी और को ले गई। खबर राजधानी से है। जहां शादी के बाद एक युवक ने हनीमून का प्लान बनाया। इसके लिए युवक ने मालदीव जगह चुनी। इसके बाद बुकिंग भी कर दी। लेकिन इससे पहले ही उसकी पत्नी उससे अलग हो गई। अब पत्नी ने टूर एंड ट्रैवल कंपनी के साथ मिलीभगत कर बुकिंग की रकम वापस नहीं की। इसी पैकेज पर पत्नी अपनी बहन के साथ मालदीव पहुंच गई। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस में की। युवक की शिकायत पर पत्नी, उसकी बहन और कंपनी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे पढ़िये पूरी खबर…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-कूड़े के ढेर ने खोली पोल, नगर निगम ने वाटिका, सेलिब्रेशन बैंक्वेट हाल और वुडपैकर रेस्टोरेंट पर ठोका जुर्माना

जानकारी के अनुसार अंकित गर्ग निवासी जीएमएस रोड की शादी पिछले वर्ष अक्तूबर 2021 में सहारनपुर निवासी सोनाक्षी बंसल के साथ हुई थी। शादी के बाद दिसंबर में उन्होंने हनीमून पर जाने के लिए ट्रैवल ट्रूप्स ग्लोबल प्रा. लि., चेन्नई से करीब साढ़े चार लाख में पैकेज बुक कराया। लेकिन इसी बीच जनवरी वर्ष 2022 में अंकित और सोनाक्षी के बीच अनबन शुरू हो गई। कुछ दिनों बाद सोनाक्षी मायके चली गई। ऐसे में अंकित ने कंपनी के डायरेक्टर श्रीनाथ सुरेश से रूपये वापस मांगे लेकिन वह टालमटोल करने लगा। इसके बाद दोनों अप्रैल 2022 में दोनों परिवार की सहमति से अलग हो गए। आगे पढ़िये पूरी खबर…

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: इतिहास से जुड़े 10 सामान्य ज्ञान के सवाल

इसके बाद अगस्त वर्ष 2022 में अंकित ने इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी और उसकी बहन इशिता को मालदीव में घूमते देखा तो उसके होश उड़ गए। अंकित ने श्रीनाथ सुरेश से संपर्क किया तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पता चला कि कंपनी ने सोनाक्षी की बहन इशिता को ही अंकित के नाम पर मालदीव भेज दिया। इसकी शिकायत अंकित ने पुलिस से की। जिसके बाद इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि शिकायत पर सोनाक्षी बंसल, उसकी बहन इशिता बंसल और कंपनी के डायरेक्टर श्रीनाथ सुरेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।