उत्तराखंड: (गजब)- G-20 सम्मेलन से पहले फूल और पौधे हुए चोरी, चोर की तलाश में जुटी पुलिस…

खबर शेयर करें

Haldwani New: G-20 सम्मेलन में आ रहे विदेशी मेहमानों के स्वागत में सड़क के डिवाइडर में लगाए गए फूल और शोभादार पौधो के चोरी होने की खबर से सब हैरान है। परेशान जिला प्रशासन ने पुलिस प्रशासन को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए है। डीएम के निर्देश के बाद जिला पुलिस अज्ञात फूल चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा बताया गया की सड़क के डिवाइडर में लगाए जा रहे फूल और शोभादार पौधे चोरी हो रहे है। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। बता दें कि इससे पहले हल्द्वानी में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर लगाए गए फूलों के गमले चोरी होने का मामला सामने आया था। अब पंतनगर क्षेत्र में हुआ मामला सामने आया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।