उत्तराखंड: (गजब)- बिजली चोरी करते पकड़े गये डॉक्टर साहब, विजिलेंस ने केबिल काटकर की सीज…


HALDWANI NEWS: लंबे समय से बिजली चोरी होती रहती है। कई बार विजिलेंस की टीमें छापेमारी करती है। लेकिन इसके बावजूद लोग बिजली चोरी करते बाज नहीं आते। हल्द्वानी में एक गजब का मामला सामने आया जहां एक सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर साहब बिजली की चोरी करते पकड़े गये। जिला अस्पताल परिसर में छापामारी के दौरान हल्द्वानी में बिजली विभाग विजिलेंस टीम ने पुराने जिला अस्पताल में तैनात फिजीशियन डा. मनोज कुमार तिवारी के सरकारी आवास समेत छह घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। जिसके बाद बिजली चोरी के सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

उपखंड अधिकारी वितरण उपखंड प्रथम अंशुल मदान ने 11 अक्तूबर को अवर अभियंता सर्किल विद्युत उपकेंद्र राजेश सैनी, सहायक अभियंता सतर्कता और ओम प्रकाश शर्मा अवर अभियंता सतर्कता कुमाऊं परिक्षेत्र हल्द्वानी के साथ पुराना जिला अस्पताल परिसर में छापामारी की। इस दौरान सरकारी आवास में चेकिंग के दौरान डा. मनोज कुमार तिवारी के आवास पर बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां पोल से सीधे दो केबिल की कटिया डालकर 4.537 किलोवाट बिजली भार की चोरी की जा रही थी। जिसके बाद टीम ने 25 मीटर केबिल को काटकर सीज कर दिया।
बताया जा रहा है कि वर्तमान में डॉ. तिवारी जिला अस्पताल में फिजीशियन के पद पर तैनात हैं। इसके अलावा पांच अन्य घरों में भी बिजली चोरी पकड़ी। डॉक्टर के अलावा संजयनगर खेड़ा की अनिता साना, शास्त्रीनगर निवासी सुनीता देवी, संजयनगर खेड़ा निवासी रामेश्वर गौड़ और माधव हल्दार, संतोष कुमार के विरुद्ध बिजली चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
्र






