उत्तराखंड: (वाह बधाई)- सेना में भर्ती हुए ग्राम प्रधान, पद से दिया इस्तीफा और ग्रामीणों किया सलाम…

खबर शेयर करें

Champawat News: देश सेवा का जज्बा पहाड़ के भाव में खूब देखने को मिलता है। लेकिन उत्तराखंड के चंपावत जिले में जो मामला सामने आया उसे आपकी देशभक्ति और भी जागृति हो जायेगी। देश सेवा के लिए एक ग्राम प्रधान ने अपने पास से इस्तीफा दे दिया खबर पढ़कर आप भी आश्चर्यचकित और हैरान हो रहे होंगे लेकिन यह सच है प्रधान जी ने देश सेवा के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जी हां हम बात कर रहे है चम्पावत जिले के मौराड़ी ग्राम पंचायत की। जहा के प्रधान हरीश चंद्र जोशी सेना में भर्ती हो गए हैं। वह ग्राम प्रधान पद पर रहते हुए लंबे समय से भारतीय सेवा में भर्ती की तैयारी पर जुटे थे। अब जब वह सेना में भर्ती हुए तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ बाराकोट विकासखंड में अब प्रधान के तीन पद खाली हो गए हैं।

मौराड़ी के प्रधान हरीश जोशी ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को अपना इस्तीफा सौंपा है। हरीश सेना के पर्यावरण यूनिट 130 टीए में चयनित हो गए हैं। जिस कारण उन्होंने पंचायती विभाग को अपना इस्तीफा दिया। विभाग ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। ग्राम प्रधान के बाद अब सेवा का हिस्सा बनने पर परिवार में खुशी का माहौल है। वही परिवार के साथ ही गांव के लोग उन्हें लगातार बधाई देने पहुंच रहे हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।