Uttarakhand: कोरोना टीकाकरण अभियान में लगाये टीका, ऐसे करें आरोग्य सेतु एप से अपना पंजीकरण

खबर शेयर करें

देहरादून। कोरोना लगातार पांव पसार रहा है। ऐसे में सरकर ने टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। अब 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। उत्तराखंड में आगामी एक मई से शुरू होने की संभावना है। ऐसे में अगर आप टीका लगाना चाहते है तो आप वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते है। हालांकि अपॉइनमेंट शेड्यूल करने का विकल्प उन्हें अभी नहीं मिलेगा। दिनांक व समय का चयन वह बाद में कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर:(बड़ी खबर)-जारी हुआ uk बोर्ड का रिज़ल्ट, 10वीं में कमल व 12वी में अनुसुईया बने टॉपर

इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डा. सरोज नैथानी का कहना है कि लाभार्थी पंजीकरण करा सकते हैं। अभियान शुरू होते ही पंजीकरण की वरियता के अनुसार टीकाकरण किया जाएगा।18 से 44 की आयु के सभी व्यक्तियों के लिए टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो गया है। कोविन प्लेटफॉर्म या आरोग्य सेतु एप के जरिये रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। आइये जानते है पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया-

Ad

आरोग्य सेतु एप से पंजीकरण

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट, कल आकाशीय बिजली, अधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी

सबसे पहले आप आरोग्य सेतु एप खोलें
इसके बाद होम स्क्रीन पर कोविन टैब पर क्लिक करना है।
अब टीकाकरण पंजीकरण का चयन करे
इसके बाद मोबाइल नंबर, ओटीपी डाले।
वेरिफाई पर क्लिक करते ही आपका पंजीकरण पृष्ठ खुल जाएगा।
कोविन पोर्टल के तरह सभी चरणों का पालन करें।

कोविन पोर्टल से पंजीकरण की प्रक्रिया

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ेगा हर गांव, पहाड़ में BSNL ने लगाए 48 टावर

कोविन वेबसाइट पर रजिस्टर या साइन इन योरसेल्फ पर क्लिक करें।
अब अपना मोबाइल नंबर डालें और गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा।
इसे अंकित करने के साथ कन्फर्म करें पर क्लिक करें।
टीकाकरण पृष्ठ पर रजिस्ट्रेशन के लिए फोटो आइडी पूफ, नाम, लिंग और जन्म के वर्ष व अन्य विवरण डालें।
इसके बाद रजिस्टर पर क्लिक करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।